चलती ट्रेन से गिरा युवक, एक घंटे तक तड़पता रहा, समय पर मदद न मिलने से गई जान

SHARE:

 

बरेली। चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक युवक की मदद न मिलने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक करीब एक घंटे तक पटरियों के पास तड़पता रहा, लेकिन न समय से एंबुलेंस पहुंची और न ही इलाज मिला। हादसा सीबीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां बिहार लौट रहे युवक को ट्रेन में भीड़ के कारण धक्का लग गया और वह नीचे गिर पड़ा।

मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद रजाबुल पुत्र मोहम्मद निजाम, पंजाब के जालंधर में मजदूरी करता था। वह अपने भाइयों शाहवाज और बाबुल के साथ जनसेवा एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। शुक्रवार देर रात जब ट्रेन बरेली के सीबीगंज के पास पहुंची, तो रजाबुल बोगी के दरवाजे पर खड़ा हो गया। इसी दौरान पीछे से भीड़ के धक्के में आकर वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया।

परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची। घायल रजाबुल पटरी के किनारे तड़पता रहा। समय पर एंबुलेंस या चिकित्सा सहायता मिलती तो उसकी जान बच सकती थी।

हालांकि, जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शनिवार सुबह शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!