फतेहगंज पश्चिमी। रिश्ते से इनकार करने पर बहेड़ी क्षेत्र के एक युवक ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने युवक पर बेटी को भगाने के साथ-साथ घर से नकदी और कीमती जेवरात ले जाने का भी आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके परिवार के 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी तक नाबालिग की बरामदगी नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह जब परिजन जागे तो घर में उनकी 14 वर्षीय बेटी नहीं थी। तलाश के दौरान कमरे की अलमारी खुली मिली, जिसमें रखे जमीन के सौदे के लिए जुटाए गए पांच लाख रुपये नकद, लगभग दस तोला सोना और 700 ग्राम चांदी गायब पाई गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि बहेड़ी निवासी युवक मोहम्मद उमर, जो उनके गांव में अपनी बहन के यहां आता-जाता था, लंबे समय से उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था। रिश्ता तय न होने पर उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर रात के समय भगा ले गया।
थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर सहित इरशाद, नईम, भूरा, कमरुद्दीन, जीनत, हसीना, जफर और कौशर के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं पुलिस टीम लड़की की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
