शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील ,दूल्हे की चाचा की सड़क हादसे में मौत 

SHARE:

बरेली : शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब बारात से आ रहे दूल्हे के चाचा का ई-रिक्शा पंचर होने के कारण पलट कर खाई में गिर गया। दूल्हे के चाचा की मौके पर मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

थाना भोजीपुरा के गांव बिलवा निवासी राजू पुत्र शिवचरण के भतीजे अर्जन का विवाह रामगंगा के पास चुराहा गांव में था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन ने बताया कि शुकवार देर शाम ई रिक्शा से रामगंगा के पास चुराहा गांव में अपने भतीजे अर्जुन की शादी में शामिल होकर वापस से लौट रहे थे, तभी नंद गांव के पास ई रिक्शा पंचर होने से खंती में पलट गया।

 

 

 

जिसमें राजू की मौके पर ही मौत हो गई। अंकित और ताराचंद दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!