असत्य पर सत्य की विजय , रावण के पुतले का दहन ,मेले में उमड़ी भीड़

SHARE:

बरेली। आंवला नगर के कच्चा कटरा बाग बक्शी रामलीला मैदान में शनिवार को शाम 7:00 बजे रावण के पुतले का दहन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय पर विजयदशमी का पर्व मनाया गया। रामलीला मैदान में लगे मेले का उद्घाटन करने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे और फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया तथा भगवान श्री राम और लक्ष्मण का तिलक किया।

Advertisement

 

 

 

इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा हमें श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए श्रीराम का पूरा जीवन हमें प्रेरणा देता है। वहीं मेले में घूम कर दुकानदारों से भी बात की। लोगों ने मेले में अपने-अपने कैंप लगाए और सहयोग किया। मीना बाजार, खेल खिलौने, जलेबी आदि की दुकानें लगाई गई। वहीं मेले में पहले श्रीराम और रावण का युद्ध हुआ उसके बाद भगवान राम ने रावण के पुतले में तीर मार कर उसका दहन कर दिया और बुराई पर अच्छाई की विजय हुई। इस दौरान भारी संख्या में मेले में भीड़ उमड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मेला कमेटी का पूरा सहयोग रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!