शीशगढ़।कस्बे के रामलीला मेले में रविवार को राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का उदघाटन कस्बा इंचार्ज भूरे लाल ने फीता काटकर किया।कस्बा इंचार्ज को दंगल आयोजकों ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।प्रथम दिन दंगल में कुल दो मुकाबले हुए।
Advertisement
पहला मुकाबला लाला पहलवान मथुरा और साहिल पहलवान पंजाब के बीच हुए 15मिनट के मुकाबले में साहिल ने बाजी मारी।दूसरा मुकाबला अभि पहलवान दिल्ली और गूंगा पहलवान पंजाव के बीच हुए 10मिनट के मुकाबले में गूंगा पहलवान ने बाजी मारी।दंगल में रेहान दंगल ठेकेदार प्रमोद देवल आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2