आंवला (बरेली )। आंवला के राजनगर कॉलोनी में नरेश पाल वर्मा मकान बनाकर रह रहे हैं। वह बच्चों के स्कूल का अवकाश होने के कारण मकान बंद करके अपने गांव भूरीपुर चले गए थे। उन्होंने बताया रात्रि में करीब 1:00 बजे अज्ञात चोर बंद मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और घर में रखे तीन जोड़ी जेवरी, एक सोने की चेन, गुलशन पट्टी, चार सोने की चूड़ी, बेसर, टीका, बिछुआ, अंगूठी, कुंडल और करीब 50हजार रुपए नगद चोर चोरी कर ले गए और घर में सभी सामान इधर-उधर फैला गए।
उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3