चोर आधी रात को काट रहे थे पेड़ , ग्रामीणों को आता देख चोर पिकअप छोड़ भागे

SHARE:

बरेली । देवरनिया में चोरों ने पॉपलर पेड़ काटकर ले जा रहे थे तभी अचानक खेत का मालिक ग्रामीणों के साथ पहुंच गया जिसे देखकर चोर अपना पिकअप और लकड़ी काटने के औजार छोड़कर भाग गए । पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पेड़ काटने और चोरी करने की शिकायत की है। पीड़ित ताहिर अली पुत्र मेहेंदी हसन ने बताया कि वह देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के इटौआ का रहने वाला है। 25 सितंबर की रात 1 बजे कुछ अज्ञात लकडी चोर उसके खेत मे पेंड काट रहे थे।

 

 

 

इस दौरान उसे पेड़ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह मौके पर गांव के लोगो के साथ गए तो उन्हें देखकर अज्ञात चोर भाग गए और पेड़ काटने के कुछ औजार छोडने के साथ पिकअप भी छोड़ गए । इससे पहले भी चोर गांव के संतोष सिंह के पेड़ भी काट चुके है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!