आंवला। सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चेक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो मोटरसाइकिल को चोरों ने निशाना बना लिया। शनिवार को चोरों ने मोटरसाइकिल एजेंसी की बिजली की लाइन काटी फिर मैन फाटक के ताले तोड़कर अंदर घुस गये और शटर को एक साइड से उठाकर घटना को अंजाम दिया। एजेंसी मालिक मोनू गुप्ता ने बताया कि हमारे मैनेजर नीरज कुमार ने हमें सुबह फोन से जानकारी दी कि एजेंसी पर ताले तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है। तभी उन्होंने 112 पर पुलिस को सूचना दी और वह तुरंत अपनी एजेंसी पर पहुंचा देखा कि कल का जो 32000 हजार रुपए कैश रखा हुआ था साथ ही 8000 लगभग दानपात्र में थे जिसे चोर ले गए।
एजेंसी मालिक मोनू गुप्ता ने यह भी बताया कि इस चोरी की घटना को कुछ लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहले कई बार उन्हें एजेंसी के लूट करने और जान से मारने की धमकी दे चुके है । इससे पहले भी हरदासपुर में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस एक भी चोरी का आज तक खुलासा नहीं कर सकी है ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3