विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, ज्ञापन दिया
बरेली। स्थानीय बरेली कॉलेज में जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना में नहीं मिले। इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। तमाम छात्रों ने कलेक्ट्रेट गेट पर इसे लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
टेबलेट की मांग करने वाले विद्यार्थियों का कहना था कि सरकार उनके साथ भेदभाव बरत रही है। जब सबको टेबलेट दिए गए तो उनके साथ ये भेदभाव क्यों किया गया। विद्यार्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुच कर अफजल खान , शेखर , राशिद हुसैन के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। उसमे सरकार द्वारा बांटे जा रहे टेबलेट दिलाने की मांग की गई। छात्रों ने बताया बरेली कॉलेज बरेली में जनसंचार एवं पत्रकारिता कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा टैबलेट , स्मार्ट फोन , लैपटॉप योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है । जबकि वह इस योजना के हक़दार है। सरकार की उक्त टैबलेट , स्मार्ट फोन , लैपटॉप योजना का लाभ दिलाने की मांग की ज्ञापन के दौरान कृति सेवक , निगार , शुभम , संस्कृति , रेखा , मोहिनी , निशा , श्रीराम , मीरा , रोशनी , चिराग आदि मौजूद थे।
