पाल समाज ने विशाल रैली निकाल कर अपनी ताकत का कराया एहसास,

SHARE:

शाहजहांपुर में आज पाल समाज ने एक विशाल रैली का आयोजन किया । बाइक और कार के साथ शहर से रैली निकाली गई रैली में पाल समाज के सैकड़ो लोग हुए शामिल हुए । यह रैली अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में की गई है , जो जलाल नगर से चलकर सेहरामऊ के गांव नागरपाल तक गई ।

 

शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान में 1 अक्टूबर को होने वाले पाल समाज के विशाल सम्मेलन में शामिल होने के लिए सभी से अपील की गई। पाल समाज के अध्यक्ष अरविंद पाल ने बताया समाज के पिछड़े एवं दवे कुछ ले लोगों को पाल समाज के बैनर तले जोड़ने का काम किया जा रहा है। किसी दौरान अरविंद पाल ने समाज से जुड़े लोगों से 1 अक्टूबर को होने वाले पाल विशाल महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील भी की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!