मंदबुद्धि ने कोतवाली पुलिस को छकाया, घटना का वीडियो वायरल,

SHARE:

 

बरेली। अपराधियों से सख्ती से निपटने वाली बरेली पुलिस के एक पागल मुसीबत साबित हो रहा है। दरसल बीती रात शहर कोतवाली में एक मंदबुद्धि घुस आया और पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौच करने के साथ कोतवाली में तोड़फोड़ करने की कोशिश करने लगा।  कभी मंदबुद्धि पुलिसकर्मी  से टोपी मांगने लगा , मना करने पर वह पुलिसकर्मी पर हमला करने पर उतारू हो गया।

 

जब पुलिस ने पागल से सख्ती से निपटना चाह तो  मंदबुद्धि पुलिस पर हमला करने की स्थिति में आ गया। बाद में पुलिस ने बमुश्किल मंदबुद्धि पर काबू पाया , जैसे तैसे  मंदबुद्धि को कोतवाली से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। अब क्षेत्र में मंदबुद्धि की  हरकत का वीडियो  तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!