तेज बारिश से बुजुर्ग किसान का कच्चा मकान ढहा, आवास और मुआवजे की लगाई गुहार

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।

क्षेत्र के सोरहा गांव में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने एक बुजुर्ग किसान का आशियाना छीन लिया। लगातार बारिश से लालाराम नामक किसान के कच्चे मकान की दीवार खपरेल समेत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर का कुछ घरेलू सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ोसियों ने मदद कर सामान को बाहर निकाल लिया।

 

लालाराम ने बताया कि वह अकेले इसी जर्जर मकान में रहते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। किसान का कहना है कि उन्होंने पहले भी आवास की समस्या को लेकर ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान से गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली। अब मकान का बचा हिस्सा भी खंडहरनुमा हो चुका है और कभी भी गिर सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लेखपाल प्रेम राज राजपूत मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी। वहीं, पीड़ित बुजुर्ग किसान ने जल्द से जल्द आवास और मुआवजे की मांग की है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!