देवरनिया नदी का कच्चा पुल वहने से अभयपुर अगरास मार्ग  पर आवागमन बंद

SHARE:

शीशगढ़ । अभयपुर अगरास मार्ग पर अभयपुर गांव के पास देवरनिया नदी का कच्चा पुल नदी वेग से वह गया।अब अभयपुर अगरास मार्ग का आवागमन ठप्प हो गया है। यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अभयपुर अगरास मार्ग पर अभयपुर गांव के पास देवरनिया नदी के पक्के पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।पुल निर्माणाधीन है।लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कच्चा पुल बनाकर यात्रियों के वैकल्पिक व्यवस्था की थी। लेकिन बृहस्पतिवार की रात में हुई तेज बरसात से नदी में सैलाब आ गया। कच्चे पुल को नदी का पानी बहाकर ले गया।पुल बहने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के यात्रियों का नैनीताल हाइवे से संपर्क टूट गया है ।अब यात्रियों को नैनीताल हाइवे पर जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर काटकर बड़े बाईपास से होकर गुजरना पड़ रहा है।
इधर श्रीराममूर्ति इंजीनियरिंग कालेज जाने के लिए स्टाफ और छात्रों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव घंघोरा घंघोरी, अम्बरपुर, प्रहलादपुर,रमियांपुर,नौवां नगला,रहपुरा क्रीम बख्श, गोपालपुर अजीजपुर,वीरपुर,खितौसा,सुरला,आदि गांवों के यात्रियों के साथ भोजीपुरा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के समक्ष भी संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है पीडब्ल्यूडी ने पक्के पुल का निर्माण कार्य देरी से शुरू किया।जिसकी वजह से अब आवागमन की समस्या पैदा हो गई। कच्चे पुल का निर्माण भी मजबूत ढंग से नहीं किया गया था।जिसकी वजह से पुल बह गया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!