मौलाना ने बागेश्वर धाम की नियम पर उठाए सवाल बोले हिन्दू ग्राम से हिंदुराष्ट्र का नहीं होगा सपना पूरा

SHARE:

बरेली । मौलाना शहाबुद्दीन ने बागेश्वर धाम के बाबा द्वारा हिन्दू ग्राम बनाने के मामले पर निशाना साधा है। मौलाना ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री देश हित में नहीं, समाज हित में नहीं बल्कि समाज को तोड़ने के लिए और देश को कमजोर करने में लगे हैं। यह उन की विचारधारा है हिंदू ग्राम, हिंदू जिला, हिंदू राष्ट्र यह उनका अरमान ही रह जाएगा, उनका ख्वाब ख्वाब ही रहने वाला है।
भारत भविष्य के 1000 साल तक भी ना हिंदू राष्ट्र हो सकता है, और ना यह इस्लामिक राष्ट्र हो सकता है। ये लोकतांत्रिक और जमूरी निजाम का देश है और यही इसकी खूबी है।आज दुनिया में भारत की पहचान इसी वजह से है। यहां तमाम मज़ाहिब के मानने वाले एक साथ रहते हैं। बाकी और दूसरे देश है जहां कहीं ईसाइयों की अक्सरियत है तो कहीं मुस्लिमों की अक्सरियत है, पर यहां सभी मजहब के मानने वाले हैं।
सैकड़ों मजहब के लोग यहां मिल जुलकर भाईचारे के साथ में रहते हैं, कहीं कोई टकराव और कोई मतभेद नहीं, न मनभेद। ये धीरेंद्र शास्त्री जी हिंदुस्तान में लोगों के दरमियान एक नफरत फैला रहे हैं। उनको सोचना चाहिए कि वो एक धार्मिक व्यक्ति हैं और धार्मिक व्यक्ति का नफरत फैलाने का काम नहीं बल्कि ऐसी शख्सियत का काम है दिलों को जोड़ा जाए, समाज मजबूत हो और समाज जब मजबूत होगा तो हमारा देश मजबूत होगा, देश तरक्की करेगा।
हुकूमतों का काम है उनका काम करना हुकूमते अपने हिसाब से काम करती हैं। चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो वो इस तरीके से बाबाओं के बयान पर ध्यान नहीं देती है। बहुत से बाबा अभी जेल में हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!