शीशगढ़।ख़ुशी और उल्लास का इंद्रधनुशी पर्व 25 मार्च को पूरे थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर और ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी।घरों से लेकर मंदिरों तक त्यौहार की धूम रही।त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।25 मार्च को होलिका दहन के साथ ही होली का पर्व आरम्भ हो गया।लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाया।घरों में बच्चों की टोलियों ने पिचकारी भर भर कर हुरियारों पर रंग डाला।मोहल्लो में सार्वजनिक होली महोत्सव की तैयारी के साथ रंगोंत्सव मनाया गया।
पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली
26 मार्च को शीशगढ़ थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने जमकर एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने वताया कि रंगोंत्सव का पर्व पूरे थाना क्षेत्र में शान्ति और सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया गया।कहीं से भी कोई भी बाद विवाद या झगड़े की सूचना नहीं मिली यह बहुत अच्छी बात है।जिसके लिए जनता का आभार व्यक्त करते हैं।त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी को पुलिस कर्मियों ने गंभीरता के साथ निभाया।
