बरेली । मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो शातिर तस्करों को 2किलो 225 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर काफी समय से तस्करी के काम मे लगे थे । आज मुखबिर की सूचना पर दोनो को गिरफ्तार किया गया है।वहीं पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बरेली की इज्जत नगर के मुताबिक
3 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने रोड नंबर 8 के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में हिकमत अली और ताहिर शामिल हैं। हिकमत अली थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बूची का रहने वाला है। वहीं ताहिर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा गांव का निवासी है।पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट भेज दिया है, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
