इंजेक्शन और सीरिंज  लेकर जा रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

SHARE:

78   इंजेक्शन , 49 सिरिंज लेकर सप्लाई करने जा रहा था आरोपी


पुलिस ने अभियान चलाकर किया गिरफ्तार
आरोपी  से भारी मात्रा में बरामद हुए नारकोटिक्स इंजेक्शन  

बरेली। बहेड़ी पुलिस द्वारा  चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसके चलते बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 78 इंजेक्शन, और 49 सिरिंज  के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ये नशें इंजेक्शन क्षेत्र में मेडिकल स्टोर और नशे के सौदागरों सप्लाई करने का काम है ।जनपद बरेली में  पुलिस अधीक्षक  द्वारा ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

अभियान के तहत पुलिस ने थाना  क्षेत्र के ग्राम नदेली से गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी की पहचान तेजप्रकाश उर्फ तोती  पुत्र रोशन लाल निवासी नदेली से भारी मात्रा  में नशे का सामान  बरामद किया। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा और कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ इसी तरह अभियान जारी रहेगा।छापेमारी टीम में कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी ,उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह ,हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल निखिल पंवार,, अभिषेक तेवतिया मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!