शीशगढ़। गुरुवार देर रात बाइक से मेला देखने जा रहे युवक धनेटा शीशगढ़ रोड पर बिलसा मोड़ पर एक्सीडेंट स्कूल के सामने अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गईं।दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पी एम को भेज दिया।मृतक अफजाल पुत्र इक़बाल शाह उम्र लगभग 36 वर्ष ग्राम बूँची का मूल निवासी है।मृतक के परिजनों ने वताया कि वह रात्रि लगभग 11बजे बाइक से शीशगढ़ का रामलीला मेला देखने को कहकर घर से निकला था।हादसे में युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।
 
				Author: newsvoxindia
				 Post Views: 45
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
															



