शाहमतगंज के मुस्लिम व्यापारियों ने किया कबाड़ियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत,

SHARE:

बरेली :  पुराना शहर स्थित मौर्य मंदिर से  हजारों शिव भक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ था।यह जत्था ट्रैकर- ट्राली बाइक पर सवार कांवड़ियों कछला घाट से जल लेकर सोमवार को बरेली पहुंचा। जत्थे का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
व्यापारी मोहम्मद इलियास के नेतृत्व में कोवड़ियो पर जोरदार पुष्प वर्षा,जलपान करा कर स्वागत किया।उस मौके पर उन्होंने बताया कावड़ियों का स्वागत कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायल की है। शहर में भाई चारा बना रहे।

इस दौरान  महंत मनोज पंडित, विशाल रस्तोगी  नीरज  पटेल, राजेश मौर्या (बब्लू ) मनोज मौर्या, संजय  मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या, विशाल रस्तोगी, विनय  मौर्या, सोनू मौर्या, शेरा, अमन मौर्या, हेमंत मौर्या, धर्मेंद्र मौर्या, बब्लू राठौर, अवदेश, आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

मुस्लिम समुदाय ने लगाए जय श्री राम के जयकारे
कावड़ यात्रा के दौरानम डीजे की धुन पर कावड़िये जम कर जयश्री राम  के नारे लगाकर झूम रहे थे।इस  मुस्लिम समुदाय के युवकों ने भी जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!