दधिकांदों शोभायात्रा  रिमझिम बारिश के बीच धूमधाम से संपन्न, मुस्लिम समाज ने पुष्पवर्षा करके यात्रा का किया स्वागत

SHARE:

बरेली। चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर के तत्वावधान में श्रीकृष्ण महाराज की 136वीं दधिकांदों शोभायात्रा रविवार को पूरे हर्षोल्लास, शांति और सद्भाव के माहौल में संपन्न हुई। उमस और रिमझिम बारिश के चलते यात्रा दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुई, लेकिन श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता था। गली-गली से लोग झांकियों का आनंद लेने पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

यात्रा में तीन अखाड़ों और ग्वाल टोली ने करतब दिखाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जगह-जगह महिलाओं ने आरती उतारी और श्रद्धालुओं ने भगवान पर पुष्पवर्षा की। विशेष आकर्षण रही भगवान श्रीकृष्ण का मुख्य सिंहासन, राधा-कृष्ण, रामदरबार, शिव परिवार, बजरंगबली, खाटू श्याम, भारत माता और पर्यावरण संरक्षण की झांकियां। पर्यावरण झांकी से पौधों का वितरण भी किया गया।

समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने बताया कि शोभायात्रा प्रारंभ से पूर्व मोहल्ले की महिलाओं ने भगवान का श्रृंगार और आरती की। यात्रा का शुभारंभ सीताराम मंदिर से हुआ जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत जनप्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना की। विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान को गोद में लेकर रथ पर विराजमान कराया। विभिन्न पार्षदों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मार्ग में सर्वधर्म सद्भाव की झलक भी दिखी। पनवारिया में मुस्लिम समुदाय और अमन कमेटी के प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं व मिष्ठान से स्वागत किया। इसी तरह कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का अभिनंदन किया। ईसाइयों की पुलिया और अन्य क्षेत्रों में भी स्वागत हुआ।

बालजति, सिंधु नगर और नवादा समेत कई मोहल्लों में समितियों और सामाजिक संगठनों ने यात्रा का अभिनंदन किया। समिति अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. के नेतृत्व में यात्रा का संचालन हुआ। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महामंत्री सोमपाल, संयोजक राजीव निर्भय और सहयोगी कार्यकर्ताओं ने संभाली।

यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, प्रशासन, आरएएफ और केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहे। शोभायात्रा देर रात तक सम्पन्न हुई।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!