पंकज गुप्ता
बदायूं । थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पड़ौआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अशोक पुत्र बहादुर गांव के रविंद्र के साथ बेलदारी करता था।वही रविंदर राजमिस्त्री था , दोनों एक साथ काम करते थे।अशोक के रविंद्र पर काम के रुपए आ रहे थे । अशोक अपने रुपए मांगने रविंद्र के पास गया तो रविंद्र और उसके चाचा रामौतार ने रूपये न देकर मारपीट कर भगा दिया और शाम को देख लेने की धमकी दी।
अशोक जैसे ही रोड पर टहलने निकला इसी बीच रविंद्र उसके चाचा रामौतार व दो चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर अशोक को मौत के घाट उतार दिया। किसी तरह परिजन मौके पर पहुंचे तो रविंद्र सहित चारों गायब थे और अशोक सड़क पर मृत अवस्था में शव पड़ा हुआ था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
