शीशगढ़। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की अध्यक्षता व शीशगढ़ की 17 सदस्यीय सहयोगी कमेटी में होने बाला रामलीला मेला शीशगढ़ का गुरुवार की शाम दीप प्रज्वलित कर एम एल सी बहोरन लाल मौर्य व मीरगंज विधायक ड़ॉ डी सी वर्मा तथा एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उदघाटन कर मेले का शुभारंभ कर दिया।विधायक डॉ डी सी वर्मा ने कहा कि मेला एकता का प्रतीक होता है।मेले को मेल मिलाप से ही मनाएं। मेले में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न होने दें।
M
एस डी एम तृप्ति गुप्ता ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण देखें और सभी तरह के मनोरंजन व मेले में लगे स्टालों का भरपूर आनंद लें। उधर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने साफ चेताया कि मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। मेले में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने बालों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में एम एल सी बहोरन लाल मौर्य व विधायक डॉ डी सी वर्मा को सहयोगी कमेटी के सदस्यों ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रामौतार मौर्य, प्रमोद देवल,मोती राम मौर्य, दीपक रस्तोगी,संजीव रस्तोगी,अरविंद गंगवार, डॉ रामौतार गंगवार,गंगाराम आदि मौजूद रहे।
