बहेड़ी। सिंचाई विभाग में कार्यरत एक युवक का पुत्र लापता हो गया। बीते मंगलवार की शाम वह पास ही के कैफे पर जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन ज़ब काफ़ी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे काफ़ी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
जानकारी के मुताबिक इज़्ज़तनगर के लिंकर एंक्लेव निवासी संजीव सिंह बरेली में सिंचाई विभाग में कार्यरतए हैं। बताया जाता है कि बीती मंगलवार की शाम उनका पुत्र ध्रुव (19 वर्ष) लापता है।
वह शाम के वक़्त घर से पास के ही कैफ़े पर जाने की बात कहकर निकला था। कुछ समय पहले उसने देहरादून के एक कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लिया था और मंगलवार रात ध्रुव की बरेली से देहरादून के लिए ट्रेन थी। उसके लापता होने के बाद सड़क किनारे उसकी बाइक भी खड़ी मिली है। लापता हुए लडके के पिता संजीव सिंह की तहरीर के पुलिस ने लडके का सुराग लगाने के लिये सीसीटीवी की भी मदद ले रही है।
