शीशगढ़। बंजरिया चौकी प्रभारी संजय कुमार ने कार्यभार संभालते ही ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने आगामी बारावफात और गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
चौकी प्रभारी ने कहा कि किसी भी गाँव में यदि त्यौहार के दौरान कोई समस्या आती है तो उसे पहले ही साझा करें ताकि समय रहते समाधान निकाला जा सके। बैठक में मौजूद लोगों ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों पर किसी भी तरह की सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।संजय कुमार ने सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5