देवरनियाँ । हर साल सावन के माह में सभी शिव भक्त सुबह शाम भगवान शिव की आराधना में लगे रहते है । काबडियो का रूप लेकर जल लेने जाते है वही आज शुक्रवार को दमखोदा के ग्राम मुड़िया नवीबक्स एवं कोतवाली देवरनियाँ क्षेत्र के संवेदन शील गाँव सिंगतरा से आज बीस काबड़ियो का जत्था भोले की मस्ती में नाचते गाते हरिद्वार को रवाना हुआ । हरिद्वारा से जल लेकर सभी भोले भक्त पैदल यात्रा करते हुए आगामी पाँच अगस्त सोमवार को वापस आकर गाँव के शिव मन्दिर पर जलाभिषेक कर हवन का आयोजन करेंगे । इस मौके पर उप निरीक्षक सैम्यद गुले हैदर जैदी यूटी , महिला उप निरीक्षक साक्षी शर्मा यूटी, उप निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह , कांस्टेबल राहूल भाटी आदि पुलिस बल मौजूद रहा ।
उधर गांव मुडिया नवीवख्श के समाजसेवी मुकेश शर्मा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम अपने शिव मन्दिर पर बढे ही धूम धाम से जलाभिषेक करेंगे । वही कावड़ यात्रा में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो उसके लिए चुरैली चौकी इंचार्ज सन्नी चौधरी अपनी टीम के साथ मौजूद रहें। इस मौके पर समस्त ग्रामीण और शिव भक्त मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2