पति ने पत्नी से मारपीट करके बच्चों को छीना , पीड़िता पुलिस के पास पहुंची 

SHARE:

नवाबगंज । थाना हाफिजगंज क्षेत्र  गांव हरहर पुर मटकली  की रहने बाली विवाहिता  का आरोप है कि उसका विवाह पिपरा निगाही थाना नवाबगंज से हुआ था कुछ दिन पूर्व पति अकरम पुत्र सईद ने दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया था महिला अपने मायके हरहरपुर मटकली अपने चारों बच्चों के साथ रहने लगी जिसमे पति अकरम मौका देख कर नाबालिग आइसा नूर आयु 4 वर्ष व मोहम्मद अमन आयु 3 वर्ष को जबरन पत्नी के हाथों से छीन लाया जिस कारण महिला अपने बच्चों को यादकर परेशान है महिला का आरोप ये भी है कि बच्चों का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न हो रहा है महिला ने अपने बच्चे दिलवाने के लिए थाना नवाबगंज में शिकायती पत्र दिया है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!