बरेली। छोटे शहरों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से ‘स्टार फेम इंडिया 2025’ का चौथा सीजन इस बार बरेली में आयोजित हो रहा है। यह प्रतिष्ठित फैशन व टैलेंट शो 12 जुलाई को ‘द ग्रैंड निरवाना’ में भव्य रूप से संपन्न होगा, जबकि ग्रूमिंग सेशन और फोटोशूट 10 जुलाई को होटल जेएम विस्तारा में होंगे।
इस आयोजन की सूत्रधार हैं एबी प्रोडक्शन की डायरेक्टर सिमरन शर्मा, जो कम उम्र में कई सफल फैशन शो आयोजित कर चुकी हैं और उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है। इसी संबंध में एक रेस्टूरेंट में प्रेसकांफ्रेंस भी आयोजित हुई थी।
सिमरन शर्मा के कार्यक्रमों की खासियत रही है कि इनमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी शिरकत कर चुकी हैं। उनके नेतृत्व में ‘स्टार फेम इंडिया’ ने फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है। इस बार भी शो में देशभर से खासकर छोटे शहरों से आए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिन्हें मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्रांड प्रमोशन जैसे क्षेत्रों में अवसर मिलेंगे।
इस सीजन की शान होंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सना सुल्तान खान, जो बतौर विशेष अतिथि प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगी। फिनाले के मुख्य अतिथि होंगे बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नौरीन मिर्जा, रचना सक्सेना और अनामिका भी मौजूद रहेंगी, जबकि मेकअप और स्टाइलिंग का जिम्मा सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ‘जैसी मेकओवर’ संभालेंगी।
‘स्टार फेम इंडिया’ सिर्फ एक फैशन प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छोटे शहरों के युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाला मंच है।
