शीशगढ़। रमजान मुबारक का आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने को सी ओ बहेड़ी डॉ अरुण कुमार की अगुबाई व इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार,इंस्पेक्टर क्राइम शिवबरन की मौजूदगी में थाना पुलिस फोर्स व एक बटालियन मिलिट्री के साथ शीशगढ़ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो थाना परिसर से शुरू होकर बिलासपुर वस अड्डा पहुंचकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए बरेली वस अड्डा तक पहुंचकर समाप्त कर दिया गया।
शांति मार्च में सी ओ बहेड़ी ने साफ चेताया कि अलविदा व ईद के पर्व को शांति व सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर मनाएं। खुराफात करने वालों को किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।उधर

Author: newsvoxindia
Post Views: 15