बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ससुर ने अपने बेटे की बहू सहित उसके मायके वालों पर उसके घर का ताला तोड़कर घर में घुसने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।
पुलिस ने पीड़ित ससुर सरताज हुसैन निवासी बड़ी टोला की शिकायत पर बहू सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित सरताज के मुताबिक उसके बेटे की बहू ने पिछले साल मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था । अचानक वह 7 जनवरी किसी समय घर का ताला तोड़कर घर में घुस आई, जब उन्होंने उसका विरोध किया तो उसकी बहू और उसके मायके वालों ने गाली गलौच के साथ रेप के फर्जी केस में फंसाने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी। और उन्हें भी घर से निकाल दिया।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बहू सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में बहू सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में बहू पर ताला तोड़कर घर में परिजनों के साथ घुसने का लगा आरोप
पुलिस ने बहू सहित चार लोगों पर लिखा मुकदमा
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
