बरेली, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के बहादुर नौजवान सुमित यादव को सम्मानित किया। सुमित ने विगत वर्ष दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र स्थित मिलनसार अपार्टमेंट में आग लगने पर अपनी जान की परवाह किए बिना दो साथियों की जान बचाई थी।
घटना 27 अप्रैल 2024 की सुबह हुई। सुमित, जो महाराजा अग्रसेन कॉलेज में अंतिम वर्ष के बीटेक छात्र थे, फंक्शन कार्यक्रम से लौटकर अपने फ्लैट पहुंचे, तो देखा कि एक फ्लैट से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत एक दोस्त को नीचे लोगों को सतर्क करने भेजा और खुद दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। मौके पर समिति सदस्य, पुलिस और अन्य लोग पहुंच गए, पर दरवाजा मजबूत होने के कारण देर लगी। जैसे ही दरवाजा टूटा, आग और धुएं की लपटें बाहर आईं, जिससे भीड़ पीछे हट गई।
साहस दिखाते हुए सुमित ने फायर का छोटा सिलेंडर लेकर आग में प्रवेश किया और बेहोश पड़े अपने दोनों दोस्तों तक पहुंचे। उन्हें सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की और हिम्मत दिलाई कि वे उन्हें बचाकर ले जाएंगे। खिड़कियां तोड़कर धुआं बाहर निकाला गया, पर आग तेजी से फैल रही थी। कठिन प्रयासों के बाद उन्होंने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि इस दौरान वह स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
फायर ब्रिगेड ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां दिल्ली और बाद में बरेली में महीनों तक उनका इलाज चला। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें दिल्ली और बरेली में कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
सम्मान ग्रहण करते हुए सुमित यादव ने कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए है। हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद अवश्य करेगा।”
