संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत नामित नोडल अधिकारी दो दिन में उपलब्ध कराए अपनी आख्या

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश के क्रम में 01 जुलाई 2024 से चलाए जा रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों यथा-डेंगू, मलेरिया से गतवर्ष अधिक प्रभावित रहे ग्रामों एवं इस वर्ष में पाए गए केसेज से सम्बन्धित ग्रामों में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का विशेष रुप से संचालित कराने एवं सम्यक पर्यवेक्षण करने हेतु ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नामित किया था तथा निर्देशित किया गया था कि नामित नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों में स्थलीय निरीक्षण एवम सम्यक पर्यवेक्षण करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई, फागिंग, दवा छिड़काव आदि कार्यों को कराते हुए संचारी रोग अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराने तथा कृत कार्यवाही की सूचना नियमित रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त सूचना प्राप्त कर संकलित करते हुए जिलाधिकारी से अवलोकित कराएंगे, परन्तु कतिपय नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटित ग्राम पंचायत से सम्बन्धित आख्या आज तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

 

 

 

अतः नामित नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता ग्रा०अभि०वि० विनय कुमार शर्मा, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग गनेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र अनुराग यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संजय सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड विनोद कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता ग्रा०अभि० विभाग संजय कुमार, सहा०अभि० ग्रा०अभि० विभाग सुभाष चन्द्र शर्मा, सहा०अभि० नि०ख० भवन लो०नि०वि० आलोक कुमार सिंह, सहा०अभि० नि०ख0-2 भवन लो०नि०वि० अमित राठौर को निर्देशित किया जाता है कि दो दिवस में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की गतिविधियों की सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अब तक रिपोर्ट/आख्या न उपलब्ध कराने के संबंध में अपना
स्पष्टीकरण रिपोर्ट के साथ उपलब्ध कराएं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!