दहेज की कार से तिलक में आई महिला की मौत , यह थी वजह

SHARE:

इटावा : इटावा में दहेज में मिली कार की चाबी पाकर दूल्हा इतना उत्सुक हो गया कि उसने दहेज की गाड़ी से एक महिला को  उड़ा दिया। तिलकोत्सव में लड़की वालों ने लड़के को कार गिफ्ट की थी । गाड़ी की चाबी मिलते ही दूल्हा इतना उत्सुक हो गया तुरंत टेस्ट ड्राइव करने चला गया। कहा यह भी जा रहा है कि दूल्हे को कार चलानी भी नहीं आती थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक कि दूल्हे का नाम अरुण कुमार है अरुण को कार चलानी नहीं आती थी। फिर भी कार को चलाने के लिए इतना आतुर हो गया की उसने गाड़ी ड्राइव के दौरान 35 साल की सरला देवी को कार से टक्कर मार दी। घटना के पीछे होने की वजह यह बताई गई कि अरुण ने कार स्टार्ट करने के बाद ब्रेक दबाने के बदले एक्सीलेटर दबा दिया। इसी दौरान कार पंडाल में खाना खा रहे मेहमानों से जा टकराई। इस घटना में सरला देवी की मौत हो गई , साथ ही अन्य चार लोग भी घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई गई है। अरुण ने अपने दोस्तों के कहने पर टेस्ट ड्राइव का मन बनाया था मगर अरुण से कार चलानी नहीं आती थी, कुछ ही पलों में खुशी का माहौल मातम का बदल गया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!