बुखार से मासूम की मौत , घर में मचा कोहराम,

SHARE:

बरेली : रहस्यमयी बुखार की चपेट में आई  मासूम की इलाज के लिए  जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। परिजनों ने यह जानते हुए भी बच्ची जिंदा नहीं  है फिर भी बच्ची को देखने के लिए डॉक्टर से गुहार लगाने लगे।  डॉक्टर ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया।  इसके बाद बच्ची की मां ने आकस्मिक विभाग के गेट पर रोने बिलखने लगी।  इसी बीच सीएमओ विश्राम सिंह सीएमएस अलका शर्मा भी आकस्मिक गेट पर पहुंच गए।  उन्होंने बच्ची के परिजनों को रोता बिलखता देखा  एक बार फिर से इएमओ को बच्ची को फिर से परीक्षण करने के निर्देश दिए।  डॉक्टर शैलेश रंजन ने बच्ची  का दोबारा से स्वास्थ्य  परीक्षण किया और बच्ची को मृत घोषित कर  दिया।

 

 

 

बच्ची के पिता रामसिंह ने बताया कि उनकी बेटी नैना

(3 )साल को पिछले तीन दिन बुखार था , उन्होंने आंवला के ही  एमबीबीएस डॉक्टर को दिखाया था पर  आज डॉक्टर ने  हाथ खड़े कर दिए , इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उनकी बच्ची को मृत घोषित कर दिया। रामसिंह ने यह भी बताया है कि वह आंवला के पक्का कटरा का रहने वाला है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!