ईट भट्ठे की मिक्सिंग मशीन के नीचे दबकर मजदूर की मौत

SHARE:

मीरगंज। सोमवार को ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन में दबकर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी सुना और देखा, वो सिसक उठा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल कर मृतक की पत्नी की तहरीर पर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस ने शव का पंचायत नामाभर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी हरद्वारी लाल पुत्र किशन लाल शाही थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी बुजुर्ग में न्यू साबरी बिक्र फील्ड भट्टे पर काम चल रहा था।

 

 

 

 

यहां परिवार सहित एक मजदूर कुछ महीने पहले आया था। सोमवार की रात वह मिट्टी को मिक्सर मशीन में बेक करा रहा था कि तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह मशीन के नीचे चला गया।हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वहीं, मृतक के रिश्तेदारों ने बताया है कि चालक तेज और लापरवाही से चला रहा था।उसी बजह से हादसा हुआ है। हरद्वारी के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए कहा है ताकि उसके परिवार की गुजर-बसर हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि मिक्सर मशीन के नीचे हरद्वारी आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचें जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक अपनी पत्नी कमला के साथ भट्टे पर मजदूरी करता था। उधर देर रात सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्दी कलां चौकी इंचार्ज रवि दत्त शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी कमला देवी की तहरीर पर चालक सुरेन्द्र पुत्र देवी दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!