संदिग्ध अवस्था में जलकर एक युवक की मौत, राजस्व विभाग की टीम ने किया मुआयना

SHARE:

बरेली मे आंवला कस्बे के मोहल्ला विलायतगंज में 30 वर्ष के युवक राजकुमार की  संदिग्ध अवस्था में  जलकर मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।आंवला कस्बे के मोहल्ला विलायतगंज के राजकुमार 30 वर्ष मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया रात्रि में सुबह के समय घर में अचानक आग लग गई बच्चों को बचाया परंतु तब तक पति राजकुमार जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों की मदद से सरकारी एंबुलेंस के द्बारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।

 

 

सभासद रामदीन सागर ने बताया राजकुमार बहुत गरीब व्यक्ति है उसके सिर पर छत भी नहीं थी वह परिवार के साथ पन्नी डालकर घर में रह रहा था। प्रधानमंत्री सरकारी आवास योजना का भी लाभ उसे नहीं मिल सका। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं कस्बा लेखपाल राहुल शर्मा ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!