बरेली। शाही थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के मुताबिक तसब्बर हुसैन पिता जाकिर हुसैन निवासी विक्रमपुर थाना शाही मंगलवार सुबह 5 बजे ट्रेक्टर ट्राली से लकड़ी भरकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे , इसी दौरान शाही मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तसब्बर हुसैन की मौत हो गई।
Advertisement
घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे 5 और 7 वर्ष के दो मासूम बच्चों को अपने पीछे छोड़कर गया है। शाही पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की भी तलाश भी तेज कर दी गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5