दैनिक राशिफल 22 जुलाई 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, धैर्यशीलता बनाए रखें परिवार में शांति बनाए रखें माता से धन की प्राप्ति होगी परिश्रम अधिक रहेगा।
वृष, मन में उतार चढ़ाव रहेंगे माता की सेहत का ध्यान रखें खर्चों में वृद्धि होगी सेहत का ध्यान रखें।
मिथुन, धार्मिक स्थान पर जा सकती हैं सेहत का ध्यान रखें कारोबार में भाग दौड़ अधिक रहेगी लाभ के मौके मिलेंगे।
कर्क, मन प्रसन्न रहेगा मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यापार लाभ प्राप्त होगा।
सिंह, आत्मविश्वास मजबूत रहेगा वाणी पर संयम रखें माता की सेहत का ध्यान दें धन लाभ का योग बन रहा है।

कन्या, शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होगी अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा व्यापार में नौकरी व्यवसाय में लाभ होगा।
तुला, मन अशांत होगा लेकिन कुछ पुराने कार्य सिद्ध होंगे गंभीरता से कार्य करें वाणी पर संयम रखें।
वृश्चिक, कुछ लोग गुप्त रूप से आपके कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे सामने आने का साहस नहीं होगा।
धनु, अपने से बड़ों का सम्मान करें वाणी पर संयम रखें व्यापार लाभ के योग बन रहे हैं।
मकर, दांपत्य सुख में वृद्धि होगी कारोबार में भाग दौड़ अधिक रहेगी रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा।
कुंभ, आत्मविश्वास भरपूर रहेगा नौकरी में कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है।
मीन, क्रोध से बचें परिवार में शांति बनाए रखें परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं खर्च बढ़ेंगे पिता से धन प्राप्त होगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर2081
शाके 1946
श्रावण मास आरंभ
कृष्ण पक्ष:
22 जुलाई
दिन सोमवार
प्रतिपदा तिथि दिन में 2:20 तक
राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजेतक
शुभ चौघड़िया 9:00 से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:00 तक
