टीका लगने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी, मौत

SHARE:

बहेड़ी । टीका लगने के बाद चार माह के बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। सकरस  गांव के तसलीम अहमद   के पुत्र हसनैन  की गांव में टीका लगने के बाद हालत बिगड़ गई।  शाम को उसकी मौत हो गई। तसलीम अहमद ने बताया है कि उनके गांव में  बेटे हसनैन  को भी टीका लगना था। उसे एएनएम ने टीका लगाया। इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। जब उन्होंने मामले की जानकारी एएनएम को दी तो उन्होंने बताया कि टीके का असर से ऐसा है। कुछ देर बाद बच्चा ठीक हो जाएगा।

 

 

 

तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर बहेड़ी  सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि एएनएम की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।एएनएम सीमा गंगवार ने बताया बच्चे को तीन दिन पहले टीका लगना था  फ़ीवर की बजह से उस दिन  टिका नहीं लगाया गया था। कल बच्चा ठीक था बच्चे की मौत कैसे हुई यह बात कुछ समझ में नही आ रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!