बरेली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में देशभक्ति और उमंग से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक अकमल खान

बच्चों ने फूलों और तालियों से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हेड गर्ल और हेड बॉय ने एसपी ट्रैफिक एवं स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. किरन देवी को बैज पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानाचार्या ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने काकोरी कांड की याद दिलाने वाली भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने सभी को स्वतंत्रता संग्राम की यादों में डुबो दिया। सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डॉ. किरन देवी ने मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। खास तौर पर, कक्षा 1 में 99% अंक प्राप्त करने वाले आकर्ष सक्सेना को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति और उपलब्धियों की चमक देखते ही बनती थी।




