बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेंक आईडी पर लड़की दिखाकर शादी कराने का झांसा देकर युवक से दस हजार की ठगी कर ली।पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।
कस्बा के मोहल्ला माली निवासी सूरज का भाई चन्ना माली सीधा साधा युवक है।सूरज माली ने बताया मोहल्ले के ही एक युवक सोनू ठाकुर ने उसके भाई को उसी के मोबाइल के इंस्ट्राग्राम पर फेक आईडी बनाकर एक लड़की दिखाकर शादी का झांसा देकर उससे 10 हजार रूपये ठग लिए।
कई दिन तक इंतजार करने के बाद जब लड़की शादी करने नही आई।तब चन्ना ने सूरज को पूरी बात बताई।जिस पर सूरज माली ने आरोपी से जब 10 हजार रूपये मांगे आरोप है उसने अवैध असलाह दिखाकर धमका दिया। 11 फरवरी को पीड़ित ने स्थानीय थाना में शिकायत की तो पुलिस ने पीड़ित को ठगी के पैसे बगैर दिलाए आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर दी।पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होने के कारण सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।
