दबंगों का कहर : सरकारी सड़क विवाद में ग्रामीण के घर घुसकर हमला, बुजुर्ग लहूलुहान

SHARE:

शीशगढ़।ग्राम गुलाड़िया भवानी में शनिवार शाम दबंगों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। लाठी-डंडों से किए गए हमले में एक महिला और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट लगने से हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए बरेली रेफर किया गया है।

पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे गांव में सरकारी सड़क डाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोग सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। जब उसने उनके विरोध को गलत ठहराया तो विरोध करने वालों को यह नागवार गुजरा। आरोप है कि तीन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए और परिजनों पर हमला बोल दिया।

हमले में पीड़ित की भाभी को पीटा गया, जबकि पिता के सिर पर गंभीर चोट लग गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर भाग खड़े हुए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!