किच्छा नदी में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

SHARE:

मुमताज अली

बहेड़ी। किच्छा नदी किनारे उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव की शिनाख्त की तो वह दिनेश शर्मा (उम्र लगभग 40 वर्ष), पुत्र लल्लू, निवासी ग्राम उनई मकरुका, थाना बहेड़ी के रूप में हुई। शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर किच्छा नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था।

परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि दिनेश को शराब की लत थी और वह अक्सर बिना बताए कई-कई दिन तक घर से गायब रहता था। इस आदत को लेकर परिवार काफी समय से परेशान था। घटना से एक दिन पहले भी वह घर से निकला था और फिर नहीं लौटा।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वास्तविक स्थिति का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराया और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!