शनि देव का इन राशि के जातकों को होने जा रहा लाभ, जाने अपना दैनिक राशिफल

SHARE:

दैनिक राशिफल ।। 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार

आचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, आज के दिन किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आर्थिक लाभ का योग बन रहा है।अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।

वृष, आज के दिन नए व्यापार के माध्यम से धन लाभ हो सकता है दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं गाड़ी चलाने में सावधानी बरते हैं।

मिथुन, आज के दिन संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी जिससे आप अधिक प्रसन्न रहेंगे।

कर्क, आज का दिन आपका मिला-जुला रहने वाला है किसी मित्र के सहयोग से धन का लाभ हो सकता है कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

 

 

सिंह, आज के दिन माता-पिता से कुछ दिन प्राप्त होगा आपको माता-पिता एक उत्तम सलाह भी आपको प्रदान करेंगे।

कन्या, आज के दिन अपने जीवन साथी या माता-पिता से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा करेंगे धन संचय करने का विचार आपके मन में आएगा।

 

 

तुला, आज के दिन पैतृक संपत्ति से आपको लाभ होने वाला है अपने परिवार का अच्छा सहयोग मिलने वाला है।

वृश्चिक, आज के दिन अपनी मानसिक स्थिति अच्छी बनाकर रखें मन को शांत रखें धैर्यता पूर्वक कार्य को करें।

 

 

धनु, आज के दिन सावधानी पूर्वक पैसे का निवेश करें रिश्तेदारों के साथ बिताया गया समय आपके लिए लाभकारी रहेगा।

मकर, आज के दिन धन लाभ अच्छा होगा अगर आप दुकानदार हैं तो अधिक ग्राहक आपके यहां आएंगे।

कुंभ, आज के दिन एकाग्रता बना कर रखें पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता में बाधा न डालने दे।

मीन, आज के दिन परिवार के साथ अधिक समय बिताए नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम रहेगा।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्वनी मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
28 सितंबर 2024
दिन शनिवार
एकादशी तिथि
राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00तक
लाभ चौघड़िया 1:30 से 3:00तक
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 बजे तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!