बरेली। बीडीए ने गुरुवार को वायु सेना स्टेशन की चारदीवारी से सटे कई अवैध निर्माण को ढाह दिया। एयरफोर्स के अधिकारियों ने कुछ समय पहले वायु स्टेशन की चारदीवारी से सटे अवैध निर्माण पर प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर चिंता जताई थी । इसके बाद बीडीए जागा और भू स्वामियों को नोटिस देकर गुरुवार को कई अवैध निर्माण ढाह दिए।
जानकारी के मुताबिक बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने वायु सेना स्टेशन, की चारदीवारी के चारों ओर हुए अतिक्रमणों को उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए हटाये जाने की कार्यवाही की । साथ ही प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गयी है कि वायु सेना स्टेशन के निकट जो भी निर्माणकर्ता अवैध निर्माण करता पाया जाएगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3