एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज का 12वां दीक्षांत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगे आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल

SHARE:

बरेली।

श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस) का 12वां दीक्षांत समारोह शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। समारोह का आयोजन पूर्वाह्न 10:30 बजे एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित शतिक प्रेक्षागृह में किया जाएगा।

श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सचिव एवं एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक आदित्य मूर्ति ने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल के विद्यार्थियों के साथ-साथ पैरामेडिकल साइंसेज और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को भी उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हेल्थ रिसर्च विभाग के सचिव एवं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल होंगे। वे विद्यार्थियों को दीक्षांत भाषण भी देंगे।

समारोह में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!