मुमताज अली,
बरेली ।बहेड़ी नगर में कबाड़ दुकान में रखे सामान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कबाड़ी की दुकान शहर के मोहल्ला महादेवपुरम पर स्थित है। अज्ञात कारणों से कबाड़ में रखे के सामान में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कबाड़े में रखा सामान जल कर रखा हो गया
बहेड़ी नगर के मोहल्ला महादेवपुरम। में कबाड़ी का एक गोदाम है।
जहां पर रात करीब 9 30 पर अचानक आग लगने के बाद धूंआ निकलते हुए आसपास के लोगों ने देखा स्थानीय लोगों ने व्यापारमंडल के नगर अध्यक्ष सलीम रहवर को सूचना दी जिस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी ।पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लगातार फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ,लेकिन तब तक कबाड़ का सारा समान जलकर राख हो गया कबाड़ के मालिक मोहम्मद फईम निवासी मोहल्ला गोदाम ने बताया लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस कबाड़ दुकान में आग से निपटने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था।अच्छी बात यह रही कि आग की लपटें आसपास के किसी घर तक नहीं पहुंचीं। अचानक लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।
