राजकुमार,
बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार को हाइवे पर तेज रफ्तार टैम्पू अनियंत्रित होकर रोड़ पर पलट जाने से कई सवारियां घायल हो गई। घटना की होते ही सवारियों में हड़कंप मच गया। घटना होते ही टेंपू का चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम एक टेंपू मीरगंज से सांवरिया लेकर बरेली जा रहा था।तेज गति होने से ड्राइवर टेंपू संभाल नही सका और टैम्पू अनियंत्रित होकर रुकुमपुर रेलवे क्रासिंग पुल के आगे पलट गया। जिसमें बैठे सुशील कुमार पुत्र बाबूराम निवासी कस्बा मीरगंज व किफायत पुत्र अली अहमद निवासी कस्बा मीरगंज एवं जगदीश पुत्र मंगली निवासी लखोरा थाना कैंट अतुल पुत्र हरिओम, ममता पत्नी अतुल, काजल पत्नी रवि और कमलावती गम्भीर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस के मदद से इलाज को भेज दिया।चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने टेंपू को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है।
