ओमकार गंगवार
मीरगंज।तहसीलदार आशीष कुमार ने शनिवार को चिटौली स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया, जहां गंदगी देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। तहसीलदार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में हरा चारा और भूसा तो पर्याप्त मात्रा में मिला, लेकिन गंदगी के कारण मच्छरों के पनपने की संभावना पर उन्होंने गंभीर चिंता जताई। तहसीलदार ने कहा कि गंदगी रहने से न केवल गौवंश, बल्कि देखभाल करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार ने शाही गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्हें हरा चारा और रखरखाव की व्यवस्था सही और संतोषजनक मिली।
तहसीलदार आशीष कुमार ने कहा कि सभी गौशालाओं में स्वच्छता और रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि मच्छरों के प्रकोप और बीमारियों के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने साफ संदेश दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
