नमाज के दौरान मस्जिद से चोरी हुआ था बैग, चोरी का माल बरामद
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की गौटिया मस्जिद में नमाज के दौरान हुए बैग चोरी के मामले का बरेली पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर करीब 1000 गाड़ियों के नंबरों की जांच और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।घटना 4 जुलाई 2025 को उस वक्त हुई जब सैनिक कॉलोनी मढ़ीनाथ के निवासी सहनवाज सिद्दीकी नमाज के लिए मस्जिद गए थे। नमाज के दौरान उन्होंने अपना बैग एक ओर रख दिया था, जिसमें 2.5 लाख रुपये नकद, एक रेडमी मोबाइल और जरूरी कागजात थे।
नमाज खत्म होने पर जब उन्होंने देखा तो बैग गायब था। इस संबंध में थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया।घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बारादरी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस की मदद से करीब 1000 गाड़ियों के नंबरों का एनालिसिस किया। इस मेहनत के बाद एक बाइक का नंबर सामने आया, जिसे आधार बनाकर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की।
8 जुलाई को पुलिस ने ग्राम पिसावा, थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी नूरे आलम पुत्र जुबैर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि वह पहले मस्जिद के पास स्थित कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था। वहां आने-जाने के दौरान उसने देखा था कि नमाज के वक्त लोग अपना सामान एक ओर रख देते हैं। इसी का फायदा उठाकर उसने यह वारदात की।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जबकि नकद एक लाख रुपये वह खर्च कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।




