ढाका, एजेंसी।। बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल (34) ने कप्तानी छोड़ दी है। तमीम बांग्लादेश टीम में एशिया कप खेलने वाले सदस्यों में थे लेकिन तमीम ने पीठ की चोट के कारण एशिया कप खेलना मुश्किल था ।।इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की वन डे टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बनाया था। एशिया कप पाक और श्रीलंका में 31 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जाएगा।
तमीम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह कप्तानी से हट रहे है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहेंगे। हालांकि वर्ल्ड कप देखते के कुछ समय पहले तमीम के चोटिल होने से बांग्लादेश की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है। वह बांग्लादेश के टीम के हीरो भी माने जाते है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 31